बरगदवा राजा में घटिया ईटो से कराया जा रहा खड़ंजा, ग्रामीणों में रोष, मुख्य विकास अधिकारी से की शिकायत

मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा 

UP Samachar Plus

महराजगंज, 29 जनवरी। सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरगदवा राजा में चौक नहर शाखा की पटरी पर सिंचाई विभाग द्वारा खड़ंजा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लेकिन इसमें घटिया ईंटों का इस्तेमाल किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों से शिकायत कर जांच की मांग की है।

ग्रामीणों के अनुसार मुख्य मार्ग से बेलवा काजी जाने वाले नहर पटरी पर सिंचाई विभाग के ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसमें मानक की अनदेखी करते हुए सेम ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। स्थानीय निवासी पवन यादव ने इस मामले की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से की है। शिकायतकर्ता ने कहा कि यदि जल्द जांच नहीं हुई तो मामला उच्च स्तर तक पहुंचाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इधर, ग्रामीण मगरू, संतोष, उपेंद्र, वीरेन्द्र, सीताराम, ईश्वर, राम सनेही आदि ने भी जिलाधिकारी से शिकायत कर निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com